Rishabh Kumar vs. Jagan Nath& Ors.
AI Summary
Get an AI-powered analysis of this court order
Order Issued After Hearing
Before:
Hon'ble K. S. Jhaveri
Listed On:
3 Feb 2017
Order Text
<u>राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर पीठ, जयपुर।</u>
S.B. Civil First Appeal No. 226/2008
<u>Rishab Kumar</u> <u>Vs.</u> Jagan Nath & Ors.
माननीय न्यायाधिपति श्री महेन्द्र माहेश्वरी
अपीलार्थी के अधिवक्ता श्री अनिल मेहता। प्रत्यर्थी के अधिवक्ता श्री जे.के. सिंघी।
<u>ः आदेशः 03.02.2017</u>
सुना गया । अधीनस्थ न्यायालय के निर्णय को चुनौती देते हुए अपील में उठाये गये कानूनी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अपील को सुनवाई हेतु विचारार्थ ग्रहण किया जाता है।
स्थगन प्रार्थना पत्र पर सुना गया।
मामले के तथ्यों व परिस्थितियों एवं विवाद की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ न्यायालय, अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक), छबड़ा, जिला बारां द्वारा दीवानी वाद संख्या 31/2007 में पारित निर्णय व डिकी दिनांकित 24.01.2008 का कियान्वयन निम्न शर्त पर इस अपील के अन्तिम निस्तारण तक स्थगित किया जाता है।
- कि अपीलार्थी द्वारा अधीनस्थ न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के तहत डिकीशुदा राशि की पचास प्रतिशत राशि इस आदेश से आगामी एक माह की अवधि में अधीनस्थ न्यायालय में जमा कराई जाएगी। यदि पूर्व में कोई राशि जमा करवाई गई है तथा इसका प्रमाण अपीलार्थी के पास है तो पूर्व की जमा राशि उक्त आदेशित राशि में नियमानुसार समायोजित मानी जाएगी। तदनुसार स्थगन प्रार्थना पत्र निस्तारित होता है।
(महेन्द्र माहेश्वरी) न्यायाधिपति
थावानी/–
Original Order Copy
Get a certified copy of this order